WHO की नई चेतावनी बनी सिर दर्द, कहा जहां मरीज ठीक है वहाँ बाद सकती है और संख्या

चित्रकूट में बूथ लेवल अधिकारियों संग हुई बैठक हमीरपुर में व्यय प्रेक्षक ने किया निरीक्षण कांग्रेस को हराने के लिए कांग्रेसी ही काफी है : वित्त मंत्री जेपी दलाल स्वीप कार्यक्रम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने दावा किया है कि भाजपा 4 सौ का आंकड़ा पार करेगी और प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी जीतू पटवारी ने अलीराजपुर में की प्रेस कांफ्रेंस मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रचार प्रसार- बैतूल कांग्रेस को रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार का अनुभव और हमें जनसेवा का : मनोहर लाल रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने अगस्त्यमुनि से गौरीकुंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया मौसम- प्रदेश मूक बधिर नव दंपत्ति ने शत-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ एयरपोर्ट पर किया गया स्वागत जोधपुर : एनसीबी और गुजरात एटीएस कि कार्यवाही 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद झुंझुनू : सरपंच नीरू यादव अमेरिका के न्यूयॉर्क में देगी उद्बोधन पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पहली मई से शुरू होगी बाघों की गणना पीलीभीत के राजेश राठौर गीत के माध्यम से मतदाताओं को कर रहे जागरूक निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है लोकसभा चुनावों के चौथे चरण के लिए नाम वापस लेने की आज अंतिम तिथि है राजनाथ सिंह के नामांकन को लेकर लखनऊ में विशेष उत्साह, सुरक्षा बल तैनात आज का राशिफल

WHO की नई चेतावनी बनी सिर दर्द, कहा जहां मरीज ठीक है वहाँ बाद सकती है और संख्या

Deepak Chauhan 26-05-2020 14:15:02

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर चेतावनी जारी की है। संगठन का कहना है कि जिन देशों में कोरोना वायरस के मामलों में कुछ कमी आई है, वहां अगर संक्रमण को रोकने के उपाय रोक दिए जाते हैं तो फिर से मरीजों की संख्या में तेजी आ सकती है।

कोरोना पर सोमवार को मीडिया ब्रीफिंग के दौरान, WHO के इमरजेंसी प्रोग्राम के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर, माइक रयान ने कहा कि दुनिया में इस समय हम कोरोना संक्रमण की पहली लहर के मध्य में हैं। उन्होंने कहा, 'हम अभी भी उसी फेज में हैं, जहां पर बीमारी और आगे जाएगी।'

उन्होंने ब्रीफिंग के दौरान पत्रकारों से कहा कि ज्यादातर महामारी लहर के रूप में आती हैं। इसका मतलब जहां पर कम मामले हैं, वहां साल के अंत में संक्रमण के मामले और बढ़ सकते हैं। इसके अलावा यह भी संभव है कि जहां संक्रमण रोकने के उपायों में ढील दी जाती है तो फिर वहां संक्रमण दर में भी इजाफा हो सकता है।

रयान ने कहा, 'हमें इस तथ्य से भी अवगत होने की जरूरत है कि बीमारी किसी भी समय आ सकती
है। बस सिर्फ बीमारी की दर कम हो रही है तो इसका मतलब मामले कम ही होंगे, ऐसा नहीं है। हमें दूसरी लहर के लिए भी तैयार रहना चाहिए।' रयान ने चेतावनी दी कि सामान्य इन्फ्लूएंजा के मौसम के दौरान एक दूसरी लहर आ सकती है।

उन्होंने कहा कि यूरोप और उत्तरी अमेरिका को सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामाजिक उपायों, निगरानी उपायों, परीक्षण उपायों और एक व्यापक रणनीति को जारी रखना चाहिए ताकि मामले कम हों। बता दें कि कई दिनों तक लॉकडाउन जारी रखने के बाद दुनिया के कई देशों ने नागरिकों को छूट दी हुई है।


दुनिया में कोरोना वायरस के कितने मरीज?

दुनियाभर में अभी कोरोना वायरस के तकरीबन 55 लाख मरीज हैं। जॉन हॉप्किंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, इस समय 54,97,532 मरीजों की संख्या हो चुकी है। वहीं, मरने वालों की संख्या 3,46,269 है। अमेरिका में सबसे ज्यादा 16,62,768 कोरोना के मरीज हैं, जिसमें से 98,223 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा ब्राजील दूसरे नंबर पर हैं, जहां पर 3,74,898 कोरोना के मरीज सामने आए हैं। भारत में इस समय 1,45,454 कोरोना के मरीजों की संख्या है, जिसमें से 4172 लोगों की मौत हुई है।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :